जमशेदपुर,।
शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित आर डी टाटा गोलचक्कर के पास ट्रेलर और बाईक की सीधी भिडंत मे दो छात्रो की मौत हो गई। जबकि एक छात्र घायल हो गया। वही घायल छात्र की स्थिती गंभीर बताई जा रही है।बताया जाता है कि मृतक छात्रो मे से एक छात्र का आज जन्मदिन था और वहां अपने दोस्तो के साकची स्थित ब्लु डायमंड होटल मे पार्टी मना कर घर लौट रहा था। कि रास्ते मे एक अनियत्रित टेलर ने उसकी बाईक को अपने चपेट मे ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही एक छात्र की मौत हो गई। जबकि एक छात्र की मौत ईलाज के दौरान हो गई।