जमशेदपुर।
70 साल आज़ादी के जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर आज पूर्व सैनिकों के साथ संवाद सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन साकची धालभूम क्लब सभागार बुधवार की संध्या 8 बजे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आरम्भ भारतमाता के चित्र पर पुष्पांजलि अतिथियों द्वारा करके आरम्भ हुआ। मंच पर भाजपा के ज़िला अध्यक्ष दिनेश कुमार ज़िला ग्रामीण के अध्यक्ष सरोज महापात्रा साकची मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिहं पुर्व सैनिक सेवा परिषद् के ज़िला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह संगठन महामंत्री वरुण कुमार उपस्थित थे।
इस दौरान अपने संबोधन मे सांसद विधुत वरण महतो ने कहा देश के सैनिकों को समान रैंक समान पेंशन देकर प्रधानमंत्री ने सैनिकों को सबसे बड़ा सम्मान दिया है। सरकार और भाजपा पूर्व सैनिकों के साथ हर वक्त खड़ा है। वरुण कुमार ने कहा कि संगठन सैनिक समाज के सम्मान की लड़ाई लड़ता रहेगा।
भारतमाता की जय के उद्घोष के साथ माहौल गूंज उठा। कार्यक्रम में उपस्थित थे हवालदार राजिव सिंह हवालदार माणिक वरदा सूबेदार नवीन नायक बिरजू कुमार हवालदार जसबीर हवालदार सत्येन्द्र सिंह नायक शिवजी सिंह सहित 100 पुर्व सैनिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अनिल मोदी नंदजी प्रसाद, हरेन्द्र पाण्डेय हल्ड्जर साह प्रसेनजित तिवारी श, इन्दर अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार के द्नारा किया गया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनिल मोदी के द्वारा किया गया।वही पूर्व सैनिक सेवा परिषद् की तरफ से सांसद को श्री वरुण कुमार ने सम्मानित किया।