ललन कुमार


शेखपुरा।
बिहार सरकार के रबैये से नाराज सोमवार को शहर के चांदनी चौक पर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष बिहार पेंशनर समाज के जिला इकाई ने तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास रखा तथा महाधरना दिया। इस धरने में 5 महिला समेत कुल 105 सेवानिवृत पेंशन भोगी शामिल हुए।महाधरने की अध्यक्षता डॉ सत्यनारायण सिंह ने की । मौके पर पेंशनर समाज के नेताओं ने कहा कि दिनांक 1/1/16 के पूर्व सेवा निवृत्त कर्मियों को भारत सरकार के अनुरूप पुनरीक्षित पेंशन निर्धारण करे , पेंशनरों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये , सप्तम वेतन आयोग की सिफारिशों तथा भारत सरकार के अनुरूप 1/1/16 से पेंशन आदेश शीघ्र निर्गत करे ।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पेंशनरों के साथ ढुलमुल नीति अपनाती है । उनकी इस नीति का शिकार पेंशनर समाज हो रहा है ।धरने में सीता राम सिंह, मथुरा प्रसाद,पारस नाथ झा , निजामुद्दीन खां, विशेश्वर शर्मा, वृज किशोर वर्मा,राम नरेश प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे ।