अररिया।
जिला के फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भरी अनियमितता बरती जा रही है। सरकारी खजाने को सभी कर्मचारी अपना समझ अपने तरीके से इस्तमाल कर रहे हैं और अपनी जेब गरम कर रहे हैं। निम्न वर्गीय कर्मचारियों को जहाँ उचित मेहनताना नही मिलता वहीँ मरीजों के लिए आने वाली दवाईयों को जरूरतमंदों को न दे कर उपयोग का तिथि ख़त्म होने पर जला दिया जाता है। उक्त बातें बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह समाजसेवी प्रसेनजीत कृष्ण ने बताया। श्री कृष्ण गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं के भुगतान में होने वाली अनियमितताओं को ले कर प्रभारी महोदय से बात करने व आशाओं के समस्या की वस्तु स्थिति जानने जब अस्पताल पहुंचे तो वहाँ उन्हें ये सब समस्या दिखी। आशा कार्यकर्ताओ ने मोर्चा अध्यक्ष को अपनी समस्याएँ बताई ।
आशाओं ने कहा 3 साल से प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है राशि पास करने के लिए घुस माँगा गया वो भी दिए फिर भी वेतन नहीं मिला। कभी प्रभारी के तो कभी लेखपाल के कार्यकाल का हवाला दे कर बात को टाला जा रहा है। मोर्चा अध्यक्ष श्री कृष्ण ने आशओ से कहा जल्द इस बात को डीएम के पास रखेंगे । समस्या सुनाने के बाद जब मोर्चा अध्यक्ष अस्पताल के छत पर गए तो देखा की छत पर काफी मात्रा में दवाई जला हुए पड़ा हैं। इसी दौरान मोर्चाध्यक्ष को संयोग बस पता चला एडीएम साहब आये हुए हैं। तो उन्होंने उक्त तमाम समस्याओं के बारे में जब उनसे बात करनी चाही तो गोपनीय मीटिंग का हवाला देते हुए उन्हें ए डी एम साहब से मिलाने से मना कर दिया गया। इस पर श्री कृष्ण ने नाराजगी जताते हुए पत्रकारों को बताया कि इस तरह का वर्ताव समझ से परे है। आगे मोर्चा ने इन सभी मामले की जानकारी अररिया डीएम को देकर उच्च स्तरीय जांच का मांग किया । मोर्चा नेता ने बताया यदि ठीक से जांच नहीं हुई तो मोर्चा सदस्य अनशन करेगी । मांग का समर्थन मिथलेश यादव ,धीरज पासवान ,अजय भारती, परमजीत कृष्ण, पिंटू यादव ,सूरज सानु व् अन्य ने किया है
Comments are closed.