जमशेदपुर-राज्य मे सड़क के ले 50 हजार करोड देने की घोषणा की गडकरी ने

68
AD POST

 

जमशेदपुर  । महुलिया – बहरागोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 और 06 की चार लेन परियोजना का शिलान्यास केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं  राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी  एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संयुक्त रूप से किया ।इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि ये सड़क बन जाने से विकास को गति मिलेगा  ।       झारखंड के विकास मे रघूवर  जी काफी अच्छा काम किया । उन्होने कहा कि ये तो न्यूज रील है पुरी फिल्म बाकी है उन्होने कहा कि जल्द ही मै फिर झारखंड आऊगा और ढाई हजार करोड़ का सड़क पर निवेश किया जाएगा।जिसमे पांच सौ करोड़ का गंगा पर पुल होगा। उन्होने कहा कि  परियोजना का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इसके अलावे साहेंबगंज मे वाटर पोर्ट बनाया जाएगा। इसके अलावे बराणसी मे वाटर पोर्ट बनेगा। उन्होने कहा कि वाटर वे महानदी ,,गंगा , , ब्राह्रापुत्र केरला के बैकवाटर बनाये जाएगे। उन्होने कहा कि एक साल मे भारत में पांच लाख लोग दुर्धटना के शिकार होते है। जिसमे साढे तीन लाख अपाहीज होते है। जबकि डेढ लाख लोग मौत हो जाती है। उन्होने क कहा की 96 लाख किलोमीटर की सड़के है जिसमे 48 लाख किलोमीटर नेशनल हाइवे है भारत में वाहनो की सख्या ज्यादा है इस लिए सड़क कम होने के कारण दुर्घटना अधिक हो रही है हम आने वाले 5 साल में नेशनल हाइवे की जाल बिछा देंगे अपने आप दुर्घटना कम हो जाएगी  । उन्होने कहा कि हमने अब हाइवे को पक्की सड़क बनाने का फैसला लिया है हमने सीमेंट कम्पनी से बात की है हमें सीमेंट कम्पनिया 112 रुपये की दर पर देने को तैयार है अगर इन कम्पनियो ने हमारे साथ धोखा दिया तो हम अपनी 7 बंद पड़ी कम्पनियो को चालू कर देंगे साथ ही साथ लागत कम हो जाएगा।  उन्होने कहा कि झारखण्ड के मुख्य मंत्री से कहा की टाटा स्टील की स्लेग की एक ऑस्टेलियन कम्पनी ने जाँच की और इस जाँच के बाद आस्टेलिया में सड़क का निर्माण किया  जो काफी सफल रहा । इन्होने इस क्रम में कहा की अगर सड़क निर्माण में हम अगर इस स्लैग  का उपयोग करेंगे तो सड़क निर्माण में लागत काम आएगी और सड़के मजबूत होगी  ।

 उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास साहेबगंज को वे र्स्माट सिटी बनाने की घोषणा करे नही तो हमलोग उस शहर के र्स्माट सिटी बनाएंगे। जहां सारी सुविधा दिया जाएगा।

नितिन  गडकरी ने आगामी चार महीने में झारखण्ड को सड़क के लिए 50 हज़ार करोड़ रूपये देने की घोषणा कि उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास का राज्य के विकास के प्रति विज़न साफ़ है और इनके नेतृत्व में झारखण्ड का पर्याप्त विकास किया जाएगा

AD POST

इस  अवसर पर सी एम ने कहा कि झारखंड के लिए आज एतिहासिक दिन है। वाजपेयी सरकार के कार्यो को यु पी ए सरकार ने उपेक्षित रखा । उन्होने कहा कि सड़को के मामले मे राज्य आज भी काफी पीछे है।  उन्होने केन्द्र सरकार से  1517 किलोमीटर सड़को को राष्ट्रीय राजमार्ग कर घोषित करने की मांग की ।: मुख्य मंत्री रघुवर दाकी सवे झारखंड के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की मानसिकता राज्य विकास की है।

सासेंद विधूत वरण महतो ने इस योजना के लिए सड़क मंत्री  और सी एम    को बघाई देते हुए धन्यवाद दिया । उन्होने कहा कि चाण्डिल से हल्दिया तक जल मार्ग होगा। सडक तो बनेगा ही अब जल मार्ग से भी लोग आना जाना करेगे । इसके लिए काम शुरु हो गया है।

सभा में स्वागत भाषण पथनिर्माण के प्रधान सचिव राजबाला बर्मा ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने किया ।

इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य एम जे अकबर , सांसद विधूत वरण महतो ,घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ,बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी ,पोटका के विधायक मेनका सरदार, पथनिर्माण सचिव  राजबाला बर्मा ,जिप अध्यक्षा बुलू रानी सिह मौजूद थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More