जमशेदपुर। हैदराबाद सेट्रंल युनिवर्सिटी के छात्र रोहित बेमूला के आत्महत्या के मामले मे विश्वविद्यालय के वाईसचांसलर ,केन्द्रीय मंत्री बंडारू दतात्रेय व स्मृति इरानी पर कार्यवाई की माग को सोमवार को अबेदकर सेना के कार्यकर्ताओ ने उपायुक्त कार्यलय मे प्रर्दशन किया । और इस मामले को लेकर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन भी सौपा। ज्ञापन मे कहा गया कि 17 जनवरी को हैदराबाद सेट्रंल युनिवर्सिटी के छात्र रोहित बेमुला ने कैपस में भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद को संम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। तो केन्द्रीय मंत्री बंडारु दतात्रेय ने इसे अमाजिक करार देते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर इस छात्र पर अंदोलनकारी कार्रवाई करने की मांरकी थी।इस पत्र के आधार पर मानव संसाधन मत्री ने स्मृति ईरानी ने रोहित बेनेयुला सहित पांच अंदोलनकारियो के को विश्व विधालय से निष्कासित कर दिया था। इसी के विरोध पांच छात्र कैपस मे क्रमिक अनशन पर बैठ गए थे।उस दौरान रोहीत ने अपने हॉस्टल मे जाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होने कहा कि इसलिए इस मामले मे ये सभी लोग दोषी है। और केन्द्र सरकार इन पर दंडात्मक कार्रवाई करे।
