सरायकेला।
जिला के चाण्डिल के नीमडीह थाना क्षेत्र मे ग्रामीणो के सहयोग से पुलिस ने रुपये छिन कर भाग रहे दो अपराधियो को पकड़ा है। उनके पास से लुटे गए 2500 रुपया भी बरामद कर लिया है। हालाकि एक अपराधी भागने मे सफल रहा । पुलिस उसे पकड़ने के लिए पुलिस के द्वारा जगह छापामारी की जा रही है।
इस सर्दभ मे जिला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि नीमडीह थाना क्षेत्र के नीमटांड के ओड़ियाटांड के रहने वाले त्रिलोचन महतो ने रधुनाथपुर के बैक ऑफ इण्डिया के शाखा से दस हजार रुपया निकाल कर टेपो से घर जा रहे थे। बदुं रेल फाटक के पास वे टेपु से उतर कर गांव की ओर जाने लगे तो उनके पीछ से तीन लोग उतरे। बाईक सवार अपराधियो मे एक ने त्रिलोचन से गांव का नाम पुछा।दुसरे ने त्रिलोचन का रुपया से भड़ा थैला छीना और तीसरे ने उसे ठेल कर गिरा दिया। जैसे त्रिलोचन महतो जमीन मे गिरे तो वे चिल्लाने लगे। तो खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणो ने उन अपराधियो का पीछा शुरु किया । इसी पीछा करने के क्रम मे पुलिस के इस बात की जानकारी दी गई। उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से दो अपराधियो को पकड़ने मे सफलत पाई है।हालाकि एक अपराधी भागने मे सफल रहा । इस दौरान पुलिस ने लुट के समय उपयोग किया बाईक के साथ साथ अपराधियो के पास से लुट के 25 00 रुपया बरामद किया गया। भागा अपराधी की पहचान गणेश मछुआ के रुप मे की गई । जो रघुनाथ पुर का रहने वाला था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी जल्द कर लेगी।