सीसीटीवी मे कैद
जमशेदपुर।
शहर के कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया के रोड नबंर 6 मे एक घऱ से चोरो ने लाखो रुपय़ा के समान सहित एक स्कुटी भी ले उड़े। इस दौरान चोरो की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई है।जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच मे जुट गई है। बताया जाता है कि जिस घऱ मे चोरो ने चोरी का घटना का अंजाम दिया वे लोग सभी परिवार बाहर गए हुए है।
इस सर्दभ मे कदमा थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि कदमा फार्म एरिया के रोड नबंर 6 रहने वाले पुरे परिवार के साथ बाहर गए हुए है। आज सुबह लोगो ने देखा कि घर का ताला टुटा हुआ है। तो पड़ोसियो ने इसकी जानकारी थाना के साथ पुलिस को दी। उन्होने बताया कि पुलिस घटना स्थल जाकर पुरे स्थिती की जानकारी पाया तो घर का समान बिखरा पड़ा है । घर मे रखा स्कुटी गायब है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मे हालांकी चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।. सीसीटीवी कैमरे की फूटेज से जांच प्रड़ताल शुरु कर दी है। उन्होने कहा कि घर के रहने वाले लोग जब आएगे तब ही पता चल पाएगा कि कितने की चोरी हुई है।
Comments are closed.