राजेस तिवारी
पटना |
आइबीपीएस यानी इस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सलेक्सन द्वारा सीडब्ल्यूई
(कॉमन रिटेन एग्जाममिनेशन)क्लर्क 6 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है | इस
परीझा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का चयन देश के प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंको में क्लर्क
के 19,243 पदों के लिए किया जाएगा |
1 अगस्त 2016 के अनुसार न्यूनतम 20 एव अधिकतम 28 वर्ष की आयु वाले स्नातक
पास उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र है | आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन कर इन
पदों के लिए 22 अगस्त से 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य ओबीसी को 600 रूपए एव एससी एसटी को 100 रूपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
Comments are closed.