जनशेदपुर।


जिले मे राजस्व बढाने के उद्देश्य से सारे चेक नाका पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश उपायुक्त अमीत कुमार ने दिया है वे आज पूर जिले में हुए राजस्व संग्रहण सम्बंधी मासिक बैठक की समीक्षा कर रहे थे । राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में उत्पाद, परिवहन एवं निबंधन मामलों मंे लक्ष्य के अनुरूप निष्पादन अच्छा नहीं रहने के कारण उपायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त की। वाणिज्य कर के पदाधिकारियों को नियमित सघन छापेमारी कर हर हाल में राजस्व चोरी रोकने का स्पष्ट निदेश दिया। उन्होंने चेक नाकों पर सीसीटीवी लगाने को भी कहा। शराब की शेष दुकानों की बन्दोबस्ती को लेकर भी उपायुक्त ने कड़ा रूख अपनाते हुए सहायक आयुक्त उत्पाद को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने हेतु निदेश दिया। जिला बचत अधिकारी के घटते निष्पादन को देखते हुए उन्होंने अपर उपायुक्त को निदेश दिया कि वे पोस्ट आॅफिस के अधिकारियों व जिला बचत अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर राजस्व लक्ष्य के अनुरूप निष्पादन हेतु प्रयास करें।। बैठक में सूखा राहत मुआवजा वितरण, आॅनलाईन म्यूटेशन, बन्दोबस्ती, राष्ट्रीय बचत आदि मामलों पर प्राप्त प्रतिवेदनों की भी विस्तृत समीक्षा की गई
इस अवसर पर अपर उपायुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, माप-तोल पदाधिकारी, सहायक आयुक्त उत्पाद, अवर निबंधक, सचिव बाजार समिति, विशेष पदाधिकारी अक्षेस व नगरपालिका, सभी अंचल अधिकारी आदि मौजूद थे।