जमशेदपुर।
10 से 18 अगस्त तक 6 प्रखण्डों की 161 पंचायतों में आयोजित होंगे स्वच्छता शिविर
उपायुक्त अमित कुमार ने ’’स्वच्छ भारत मिशन’’ (ग्रामीण) के जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जमशेदपुर प्रकल्प के अन्तर्गत 10 से 18 अगस्त के बीच लगने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों के आयोजन के लिए जन जागरूकता को बढ़ाने हेतु 6 प्रखण्डों के लिए अलग अलग 6 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त 161 पंचायतों में आयोजित होने जा रहे इन शिविरों के माध्यम से लोगों को व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्य में हर पंचायत में तीन कर्मी यथा जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक/जन सेवक को लगाया गया है। सभी पंचायतों में एक वरीय पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नोडल पदाधिकारी भी लगाए गए हैं। अधीक्षण अभियंता श्री राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि लाभुक चयन के लिए शर्त रखी गई है कि उसका नाम 2012 में हुए सर्वे में सम्मिलित हों तथा पूर्व से उनके पास शौचालय न हो। जिन लोगों का नाम उक्त सर्वे में है उन्हें 15 दिनों के अन्दर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करना इन जागरूकता शिविरों का लक्ष्य है। बताया कि अपने स्तर से शौचालय निर्माण कराने पर लाभुक को 10 हजार रू0 की प्रथम किश्त तथा फोटो अपलोड होने पर 2 हजार रू0 की दूसरी किश्त प्रदान की जाएगी। इन शिविरों के माध्यम से उन लोगों की भी एक सूची तैयार की जाएगी जो शौचालय निर्माण कराने में सक्षम नहीं है पर उनका नाम 2012 के सर्वे में दर्ज नहीं है। उपरोक्त जागरूकता रथों को रवाना करने से पूर्व उपायुक्त श्री कुमार ने एक संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन कर जिले के पत्रकारों से इस स्वच्छता अभियान की जागरूकता बढ़ाने में सहयोग का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने जिले के स्वच्छता स्तर को बढ़ाने के लिए अपनी आगामी योजना व रणनीति से पत्रकारों को अवगत कराया। इस मौके पर उपायुक्त के साथ अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र प्रसाद, कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह, मंतोष कुमार व जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद थे।