जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार तथा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बुधवार को गोलमुरी रिक्शा स्टैंड में झारखण्ड सरकार की ई-रिक्शा योजना को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया । उन्होंने रिक्शा चालकों के बीच झारखण्ड सरकार की लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार कर फॉर्म वितरीत किया । मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने रिक्शा चालकों को संबोधित करने के क्रम में बताया कि बीते दिनों सूबे की रघुबर दास सरकार ने सड़कों पर रिक्शा खींचने वालों चालकों के हितार्थ एक नई योजना तैयार की । झारखण्ड रिक्शा चालक गरिमा योजना नामक इस स्कीम को राज्य की कैबिनेट द्वारा पास किया गया है जिसमें अनुभव के आधार पर स्थानीय निकाय , परिवहन पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र व अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार द्वारा बैट्री से चलित रिक्शा उपलब्ध कराई जायेगी । विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने बताया कि रघुवर सरकार द्वारा प्रस्तावित रिक्शा चालक गरिमा योजना राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक है । उन्होंने चालकों को विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वाहन किया । उन्होंने कहा कि कड़ी धूप में मेहनत कर रिक्शा खींचने वाले भाईयों को सरकार की इस अभिनव पहल से काफ़ी हद तक राहत और सुकून प्राप्त होगी । इस दौरान काफ़ी संख्या में चालकों ने आवेदन फ़ॉर्म प्राप्तकर योजना में दिलचस्पी दिखाई । जंसम्पर्क अभियान के दौरान धीरज पासवान, अमरजीत सिंह राजा,अशोक सामंता,बंटी अग्रवाल,सुरेन्द्र सिंह शिंदे,भरत बेहरा,लक्षमण बेहरा,रणजीत सिंह,कुलदीप सिंह,हेमंत अग्रवाल,दीपक सिंह,डब्लू संतोष,महेश गुप्ता,कमल गुप्ता,कपिल कुमार,मोहमद फ़ैयाज़ के अलावे काफ़ी संख्या में रिक्शा चालकों के अलावे भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे ।