जमशेदपुर।
पाथ ( पीपल फॉर द एडवांसमेंट ऑफ़ दी हैंडीकैप्ड ) के साकची स्थित कार्यालय परिसर में समाधान संस्था के तत्वाधान में पौधरोपण आयोजित किया गया । समाधान की अध्यक्षा पूनम विग की अगुआई में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दरम्यान कुल बीस पौधें लगाए गए । इसके पश्चात स्पेशल बच्चों के बीच समाधान की ओर से आकर्षक उपहार और फ़ल भी वितरित किये गये । मौके पर संस्था की अध्यक्ष पूनम विग ने कहा कि स्पेशल बच्चों के संग पौधारोपण अभियान ने इस आयोजन को और सार्थक बना दिया । हम सभी ईश्वर की कृति हैं , और हमें सभी का सम्मान करते हुए सहयोगात्मक भूमिका निभानी चाहिए । उन्होंने बताया कि “गो ग्रीन जमशेदपुर” अभियान के तहत बुधवार को यह पौधारोपण आयोजित किया गया था । मौके पर विशेष रूप से ‘पाथ’ की सचिव तस्लीमा सुल्ताना , स्नेहलता पटनायिक के अलावे समाधान के नर्मदेश्वर सिंह , रोमी रिमेश साहू , तनवीर , अंजलि सिंह , अनिल सिन्हा मौजूद थें ।