जमशेदपुर।नव मनोनीत भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने स्थानीय सांसद विद्युत् वरण महतो से उनके बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में भेंटकर आशीष लिया । सांसद श्री महतो ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर व मुंह मीठा कराते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार का अभिनंदन किया । उन्होंने दिनेश कुमार को शुभकामना व्यक्त करते हुए संगठन हित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा सबको साथ लेकर चलने का आह्वाहन किया । इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह के अलावे भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहें । इस विशेष मुलाकात के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने सांसद विद्युत वरण महतो से ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन को सशक्त करने में सहयाता माँगी और वरिष्ठ तथा युवा नेताओं के बीच संगठन हित में सामंजस्य स्थापित करने में सहयोग करने का भी आग्रह किया । सांसद ने शत-प्रतिशत सहयोग देने का आश्वासन देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की ।
●संजीव सिंह ने किया अभिनंदन : शनिवार को भाजपा नेता सह पूर्व बारीडीह मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह की अगुआई में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी गोलमुरी स्थित भाजपा कार्यालय पहुँचकर नव मनोनीत महानगर अध्यक्ष का ज़ोरदार अभिनंदन किया । इस दौरान भाजपा नेता संजीव सिंह ने संगठन हित में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को पार्टी हित में सहयोग करने का आह्वाहन किया । शनिवार अपराह्न भाजपा नेता संजीव सिंह और महानगर अध्यक्ष ने कई मुद्दों पर गंभीर वार्ता भी किया ।
●उलीडीह मंडल ने किया अभिनंदन : भाजपा जमशेदपुर महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार का अभिनंदन शनिवार शाम गोलमुरी स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह जी के नेतृत्व में भाजपा उलीडीह मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया । इस दौरान विशेष रूप से संध्या नंदी, रीना सिंह, अमरेन्द्र पासवान, दिलीप पोद्दार, संजय कुमार सिंह, अनिमेष सिन्हा, विकास कुमार सिंह, बच्चू मुखर्जी, शंकर बनर्जी, धर्मवीर पांडे, अमित तिर्की, मनोज गुप्ता, राजेश शर्मा, आकाश शाह एवं अन्य उपस्थित रहें ।
● बर्मामाईंस मंडल द्वारा अभिनंदन समारोह : भाजपा बर्मामाईंस मंडल कार्यालय के समक्ष मंडल अध्यक्ष दीपक झा की अध्यक्षता में नव मनोनीत महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार का अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने युवा अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया । इस दौरान विशेष रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह , गुरु गोविंद सिंह आज़ाद , राकेश सिंह , मीना देवी , शशि रंजन दयाल , धिराज कुमार , मनोज श्रीवास्तव , कार्यक्रम का संचालन सूरज कुमार ने किया ।