जमशेदपुर।

टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय के नेत्रित्व में महामंत्री त्रिदेव सिंह , उपाध्यक्ष अमन जी , सच्चिदानंद ने यूनियन उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कंपनी के बारा प्लांट परिसर में शुक्रवार को भव्य अभिनंदन किया गया । प्रबन्धन की ओर से वरीय जीएम एचआर एंड आईआर पी.के. साहू , डिवीज़नल मेनेजर शेखर झा , अधिराज सेन , समेत अन्य द्वारा भी दिनेश कुमार का अभिनंदन करते हुए बधाई दी । मौके पर सैंकड़ों कंपनी कर्मचारियों ने भी फ़ूल-माला से अपने नेता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा की यह हमारे लिए ख़ुशी का अवसर है जब हमारे यूनियन के पदाधिकारी के नेत्रित्व क्षमता को राष्ट्रीय पार्टी द्वारा सम्मान देते हुए गरिमामई ज़िम्मेदारी सौंपी गयी । उन्होंने आशा व्यक्त किया निश्चित हीं दिनेश कुमार अपने कुशल नेत्रित्व क्षमता से समाज में अनोखे कीर्तिमान स्थापित करेंगे । इस अवसर पर अभिनंदन स्वीकारते हुए दिनेश कुमार ने कहा की नई ज़िम्मेदारी को बेहतर ढंग से संभालने हेतु सबके साथ और सहयोग की आवश्यकता होगी । मौके पर यूनियन के दिनेश प्रसाद , चंचल सरोज , शाशिवीर राणा , चंद्रप्रकाश सिंह , संजीव सिंह , मनोज कुमार सिंह , समेत अन्य उपस्थित थें ।