कोडरमा।स्थानीय रोटरी भवन में आयकर विभाग द्वारा आय घोषणा योजना हेतु जनजागरण अभियान के तहत मंडल संयुक्त आयकर आयुक्त पी के मंडल की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन किया गया । जिसमें बिभाग के आयुक्त एच् पी डाकुलिया ,रंजीत सिंह ,लक्मन राय, के अलावा या य बिभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।जनसभा में पि के मंडल ने आय घोषणा योजना के बारे में विस्तृत बताया ओर कहा कि भारत सरकार ने आय कर चोरी को रोकने के लिये इस योजना को लागू किया है जिसके लिए तीस सितम्बर तक समय दिया गयाहै ।मौके पर स्थानीय लोगो में डॉ रूप कुमार ,डॉ आशीष कुमार ,डॉ अभिनीत रॉय प्रदीप हिसारिया ,कुमार पुजारा , संतोष खेतान सहित कई लीग मौजूद थे

