गम्हरिया
—–
टीजीएस काॅलोनी, गम्हरिया स्थित विद्या ज्योति विद्यालय में इन्टर हाउस बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें अग्नि, वायु, पृथ्वी और आकाश हाउस आदि चार ग्रुपों में बाँट दिया गया था। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप ब्याॅयज में पृथ्वी हाउस तथा सीनियर ग्रुप गल्र्स में अग्नि हाउस की टीम विजेता बनी। इसी प्रकार, जूनियर ब्याॅयज ग्रुप में वायु हाउस तथा जूनियर गल्र्स ग्रुप में आकाश हाउस की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार झा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में पृथ्वी हाउस के रमण कुमार सिंह, अग्नि हाउस के कीर्ति माहली, वायु हाउस के प्रतीक कुमार महतो तथा अवानी अपूर्वो को भी विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के खेल शिक्षक आशा दास, करमू मंडल, सुजीत रजक आदि का सराहनीय योगदान रहा।