जमशेदपुर ।: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने प्रेस के माध्यम से बताया कि विगत दिनों झारखंड स्तर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ताला मारांडी के आंख के नीचे शर्मसार करने वाली घटना उनके परिवार के एक सदस्य मुन्ना मंरांडी के द्वारा खेला गया जो काफी गंभीर मामला के रूप में उजागर हुई एक नाबालिक लड़की के साथ सबसे पहले गलत कार्य हुआ जब वहां न्याय मांगने लगी तो उक्त नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन दिया गया जो समाज में सवालिया निशान पैदा करते हैं , अब भाजपा को बताना चाहिए कि नीति और सिद्धांत की बात करने वाली एवं सुसंस्कृत पार्टी के शिर्षस्थय में बैठे प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र के द्वारा घृणृत कार्य किया गया, अब मुख्यमंत्री रघुवर दास बताएं कि जब लड़की थाने गई तो उसे वहां न्याय क्यों नहीं मिला, महिला आयोग की अध्यक्ष ने संज्ञान लिया तब मामले को निपटाने के पीछे सारा कुनबा क्यों लग गया आनन फानन में उक्त लड़की को यौन शोषण की बात उजागर नहीं करने का दबाव दिया गया यह खेल कई अनसुलझे प्रश्नों को पैदा करती है इस मामले को समझते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी में नैतिकता को ताक पर रखने वाले प्रदेश अध्यक्ष को संरक्षण क्यों दिया जा रहा है , इससे साफ़ साबित हो जाता है कि भाजपा में रहकर बड़ा से बड़ा गलत कार्य को अंजाम देने के बाद भी पार्टी नैतिकता एवं सामाजिक न्याय, संस्कृति की बात को कैसे रखेगी, इस बात को कांग्रेस पार्टी जन जन तक ले जा कर बताएगी कि भाजपा के लोग संस्कार की बात करते हैं परंतु आत्मसात नहीं करते हैं अपनी ताकत के बल पर हर बात को दबा देते हैं , अब जनता को जगने की जरुरत है उनके चेहरा को पहचानने की जरुरत है
सभी झारखंड वासी को उक्त नाबालिक लड़की एवं उसके परिवार के साथ खड़ा होकर न्याय दिलाने के लिए आगे आना चाहिए, तभी महिलाओं की रक्षा सुनिश्चित होगी