जमशेदपुर।
जिला के बोडाम थाना क्षेत्र मे अहले सुबह एक पिकअप वैन पलट जाने से पांच महिलाओ की मौत हो गई । जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलो मे महिला और बच्चो की संख्या अधिक है। स्थानिय पार्षद के सहयोग से सभी घायलो को ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल लाया गया। जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल एक महिला को ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है।
इस सर्दभ मे बोड़ाम के मुखिया सपन महतो ने बताया कि गुरुवार की रात को हुल दिवस के अवसर पर बोडाम प्रखण्ड के पहाड़पुर गांव में नाटक का आयोजन किया गया था। उसी नाटक को देखकर कई महिला औऱ बच्चे पिक अप वैन से अपने गाव वापस लौट रहे थे कि चिमटा पिकैट के पास पिक अप वैन के चालक लापरवाही से गाडीं चलाते हु पहले पेड को घक्का मारा उसके बाद बिजली के पोल को और फिर अनियत्रित होकर पलट गई..।. जिसमे पांच महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई,। जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए।. जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही जिला के ग्रमीण एस पी मोहम्मद अरसी ने इस घटना की पृष्ठि की है उन्होने कहा कि पिकअप वैन का चालक नशे मे गाड़ी चला रहा था।इसलिए यह घटना हुई है.