जमशेदपुर।
भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं को दक्ष व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गोलमुरी मंडल अंतर्गत ओल्ड केबल-टाउन सामुदायिक भवन में निःशुल्क अंग्रेजी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ । सात दिनों के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन युवाशक्ति के प्रतीक स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर मुख्यातिथि भाजपा नेता दिनेश कुमार के हाथों संपन्न हुआ । अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण पूनम महानंद द्वारा दी जा रही है जिसमें विभिन्न उम्र वर्गों के भाजपाई व स्थानीय लोग अंग्रेजी सीखने हेतु उत्साहित दिखें । मौके पर शिक्षिका पूनम महानंद ने प्रशिक्षुओं को अंग्रेजी को समझने बोलने के टिप्स दिए और अंग्रेजी व्याकरण को समझाते हुए इन्हें याद करने के सरल तरीके भी बताए। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करने के क्रम में बताया की सीखने की कोई उम्र सीमा नहीं होती । राष्ट्रभाषा हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी का भी हमारे दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है । भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते केंद्र-राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के विषय में क्षेत्र के लोगों को अवगत कराने की दिशा में यह भी अतिआवश्यक है की संबंधित विषय पर हमारी पकड़ अच्छी हो । इससे योजनाओं की सटीक ज्ञान होने के संग लोगों को सरल भाषा में समझा पाना भी भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है जिससे जनता से बेहतर संवाद व मधुर रिश्तें कायम रहे । दिनेश कुमार ने कहा की डिजिटल इंडिया के युग में सोशल मीडिया पर भी सक्रीय रहकर पार्टी को सशक्त बनाने हेतु हिंदी के संग अंग्रेजी भाषा का ज्ञान अनिवार्य है । उन्होंने बताया की अंग्रेजी भाषा के भय को दूर करने का प्रयास करते हुए खेल के माध्यम से अंग्रेजी को सरल बनाने के गुर शिविर में बताये जा रहे हैं जिसका लाभ भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावे अन्य ईच्छुक ले सकते हैं । अंग्रेजी प्रशिक्षण का लाभ लेने वालों में मुख्यरूप भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चट्टर्जी राणा,साहेब सिंह,बंटी अग्रवाल,अशोक सामंता,कपिल कुमार,अमिश अग्रवाल,समरेश शुक्ला,निहार मोहन्ती,राकेश राव,डब्लू संतोष,लक्षमण बेहरा,जयदीप मुख़र्जी,दीपक कुमार खत्री, रूपम गांगुली,धीरज कुमार,गोलू समेत अन्य उपस्थित रहें
