राजेस


पटना।
हिंदुस्तान के सीवान बयूरो चीफ राजदेव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है | एडीजी सुनील कुमार के मुताबिक हत्या में शामिल शूटर समेत पांच अपराधी पकड़े गए है पूछताछ में पाचो ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है हत्या में इस्तेमाल की गई 7. 65 बोर की पिस्टल के अलावा तीन मोटरसाईकिल भी बरामद हुई है पुलिस अभी तक हत्याकांड के साजिश कर्ता का पता नहीं लगा पाई है |
11 दिन बाद खुलासा
बुधवार को सवाददाता सम्मेलन में एडी जि मुख्यालय सुनील कुमार ने राजदेव रंजन हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी का खुलासा किया | एडी जी के मुताबिक पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया था | घटना के 11 दिन बाद बुधवार को पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया |
पांच गिरफ्तार
इनमे राजदेव रंजन को गोली मारने वाला शूटर रोहित कुमार (25 वर्ष ,पटवा टोली सीवान )भी शामिल है |
इसके अलावा लाइनर और लोकेशन बताने की भूमिका में रहे विजय कुमार (25 वर्ष)सोनू कुमार गुप्ता (18 वर्ष)(दोनों शुकला टोली सीवान )राजेश कुमार (25 वर्ष बबुनिया सीवान )और ऋषु कुमार (20वर्ष बड़ी मस्जिद के पीछे सीवान )को गिरफ्तार किया गया है एडी जी के मुताबिक इन्होने हत्या में अपनी संलिप्ता कबूल की है | इनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है |
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7.65 बोर की देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले है पुलिस को आश का है की इसी पिस्टल से राजदेव रंजन की हत्या की गई है इसके अलावा हत्या में प्रयक्त तीन मोटर साइकिल बरामद हुई है |राजदेव रंजन को जिस बोर की पिस्टल से गोली मारी गई थी वह भी 7. 65 बोर की थी | एफएसएल की टीम घटना स्थल से मिले खोखे और राजदेव के श व से मिले बुलेट से बरामद पिस्टल का मिलान करेगी | जाँच में साबित होने पर की राजदेव की लगी गोलिया इसी पिस्टल से चली थी तो पुलिस को हत्यारे के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल जायेगा |