जमशेदपुर-अवैध रुप से शराब बेचने की विरोध किया तो घर मे घुस कर बेटी के साथ बेटियो के साथ छेड़खानी की और जान से मारने की धमकी देता है साहब
जमशेदपुर।
एक मॉ आज अपनी तीन बेटियो के साथ एस एस पी कार्यलय पहुंची और हाथ मे एक एस एस पी के नाम पत्र. पत्रकारो ने जब उससे पुछा कि क्या हुआ पुरा परिवार के साथ वह आई है। तो वह औरत रोने लगी। तब उसकी बड़ी बेटी दिपीका ने कहा कि हमलोग बॉगबेड़ा थाना क्षेत्र के गाढाबासा के लाल बिल्डीह के पास रहने वाले है मेरे घर के ठीक बगल मे कुमार प्रसाद पाण्डेय रहते है। वे अपने घऱ मे अवैध रुप से शराब का कारोबार करते है। इस कारण यहां पर हमेशा शाराबियो का जमावड़ा रहता है। हमलोगो ने इसका कई बार विरोध भी किया लेकिन शराब का घंधा कम होने के बजाय ज्यादा हो गया। इसी क्रम मे 22 मई को दिन के दो बजे कुमार प्रसाद पाण्डेय , सोनु सिह संजु हमारे निवास धर पहुंचे। और हमारे घर मे घुस कर हमलोगो के साथ मार पीट के अलावे गंदी गंदी हरकते करने लगे। और जाते जाते घमकी दी और कहे कि इस सर्दभ मे किसी को बताया तो इससे भी ज्यादा परिणाम भुगतने होगे।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र का एक परिवार एस एस पी कार्यालय मे आकर घर के बगल मे बेच रहे अवैध रुप मे चल रहे शाराब दुकान की शिकायत का। परिवार का आरोप है कि अवैघ शराब का विरोध किया तो उसके कारोबारी द्वारा घर मे आकर परिवार के सदस्यो केधमकी दी और उनके घर मे मौजुद लड़कियो के साथ छेड़खानी भी की । जब इस सदर्भ मे बागबेड़ा थाना मे शिकायत की गई तो उल्टे बागबेड़ा पुलिस केस वापस लेने की बात कहने लगी। हमलोग इस सर्दभ मे नामजद शिकायत बागबेडा थाना मे किया। हमारी शिकायत तो बागबेड़ा थाना मे ले ली गई। शाम को जिसके नाम से शिकायत की गई थी वे ही हमारे घर आए हमे कहा कि बागबेड़ा थाना मे बड़ा बाबु बुलाये है।जब हमलोग वहा पहुंचे तो हमलोगो को बड़ा बाबु के द्वारा डराया जाने लगा। जैसे वे गुनाहगार नही हम ही गुनाहगार है। इस कारण हमलोगो को बागबेडा थाना से भरोसा उठ गया है। हमलोग न्याय के लिए एस एस पी के पास आए है। अवैध शराब कारोबारी के कारण मेरे माता- पिता डियुटी नही जा पा रहे है। उनलोगो के डर से दुसरे घर मे पनाह लिये हुए है। पिड़ीता ने कहा कि पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करे ताकि हमलोग पुन अपने घर लौट सके।
Comments are closed.