झारखंड बंद केे दौरान बंद कराने सङक पर उतरे झामुमो एवं माले कार्यकर्ता
कुंतलेश पाण्डेय
कोडरमा । स्थानीय नीति के विरोध में आज कोडरमा में भाकपा माले ने रैली निकाली और बाजार को बंद करवा दिया । इस दौरान बंद समर्थको ने शहर की सङकों पर घूम-घूम कर प्रतिष्ठानों को बंद कराया और सरकार तथा मुख्य मंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस दौरान बंद समर्थकों को नेशनल हाईवे पर जाने से प्रशासन ने पूरी तरह रोक दिया । रोकने के क्रम में बंद समर्थकों और पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई । बंद का कोडरमा ,झुमरी तिलैया,सहित प्रखंडो में मिलाजुला असर देखने को मिला । वहीं प्रशासन बंद को असफल करने में पूरी मुस्तैदी से लगी रही। उपद्रवियों से निपटने के लिये सुरक्षा के भी कङे बंदोवस्त किये गये । भाकपा माले के जिला सचिव प्रेम प्रकाश ने सरकार से मांग की है कि 1932 के खतियान या 1952 के वोटर लिस्ट को आधार मान कर स्थानीय नीति बनाई जाय । बंद को असफल करने को लेकर प्रशासन ने सुबह ही भाकपा के जिला मंत्री महादेव राम तथा झामुमो के स्थानीय बङे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था।
Comments are closed.