जमशेदपुर।
शहर के आस पास ईलाके मे शाम के पांच बजे के लगभग आई जोर दार आंधी से जन जीवन अस्त न व्य़स्त हो गया। शहर के कई मार्गो के पेड़ गिर जाने से कई मार्ग जाम हो गए। वही आंधी के दौरान टाटा से बेतिया जा रही एक बंस चाण्डिल के पास अनियत्रित हो कर पलट गई । जिससे उसमे सवार कई यात्री घायल हो गए। स्थानिय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलो को ईलाज के जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल मे लाया गया है। वही टाटानगर स्टेशन का प्लेटफार्म नबंर एक छज्जा भी इस आंधी मे उड़ गया। हालाकि इस आधी पानी से कही भी ट्रेनो के परिचालन पर असर नही पड़ा।
आधी मे बस हुआ दुर्धटनाग्रस्त
इस सबंध मे बताया जाता है कि टाटा- से बेतिया के लिए बस(BR06PC 6351) चाण्डिल के चिलगु के पास तेज हवा के कारण अनियत्रित हो कर गढ्डे में पलट गई । जब घटना हुई उस वक्त तेज आंधी पानी हो रहा था। जैसे इस बात की जानकारी जिले के कप्तान इन्द्रजीत मेहथा को मिली तो उन्होने तुंरत चाण्डिल के एस जी पी ओ संदीप कुमार को घटना स्थल भेजा। तुरत राहत कार्य चलाया गया और घायल यात्रियो को प्राथमिक ईलाज के बाद गतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। जिन्हे अधिक चोटे लगी थी उन्हे ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया गया।
टाटानगर स्टेशन का फ़ॉल्स सिलींग उड़ा
हवा का झोका ईतना तेज था कि टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नबंर-1 पर लगी फ्लास सिलींग उड़ गया । हालाकि इससे किसी जानमाल की नुकसान नही हुआ । वही ट्रेनो के परिचालन मे इसका कोई असर नही पड़ा।
शहर मे कई जगहो पर पेड़ गिरे।
वही शहर मे कई जगहो पर पेड़ गिर जाने से मार्ग अवरुद्द हो गया। बाद मे जुस्को के द्वारा पेड काटकर मार्ग को क्लियर किया गया। खास कर जुबली पार्क रोड , टाउन ऑफिस रोड, कॉरपोरेट ऑफिस को पास, स्टेट माईल रोड, कदमा –सोनारी लिंक रोड में कई जगहो मे पेड़ गिर पड़े थे।
