दो नक्सली को पुलिस ने पकड़ा
जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने नक्सलियो के विरुद्ध चलाये गए अभियान मे राहुल और समीर के दस्ते मे सक्रिय रहने वाले दो नक्सलियो को पकड़ने मे सफलता पाई है। पकड़े गए नक्सलियो के पास से एक देशी कट्टा र 2 चक्र जिदा गोली बरामद किया गया है।
इस सर्दभ मे ग्रामीण एस पी मो अर्सी ने बताया कि पुलिस क सुचना मिली कि पटमदा स्थित बड़ाम थाना क्षेत्र के जंगल मे कुछ नक्सली का दस्ता मौजुद है। उसी आधार पर पुलिस की एक टीम बनाकर जंगल मे एक अभियान चलाया गया। उस दौरान शक के आधार पर दो लड़क के हिरासत मे लिया गया । पुछ- ताछ मे एक ने अपना नाम बुखाना पहाड़िया और दुसरे ने मधुसुदन पहाड़िया क पकड़ा बताया। उन्होने कहा कि पकड़ा गया नक्सली राहुल और समीर के दस्ते मे सक्रिय सदस्य है। ग्रामीण एस पी ने कहा पुछ ताछ के बाद पकड़े गए निशान देही पर पटमदा के जाहिर स्थान के बगल मे नहर पर काले पत्थर पर छुपाया हुआ 6 राउण्ड देशी पिस्तौल और 2 जिदा कारतुस बरामद किया गया ।

