जमशेदपुर।
टाटा स्टील कार्यरत विजय कुमार की पुत्री और श्री कृष्णा सिहा पब्लिक स्कुल की छात्रा निधी कुमारी ने आई सी एस सी मे लाई 87 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त की है। हालाकि निधी इस अंक से वह खुश नही है । लेकिन निधी का दावा है कि ईंटर बायो सांईस लेकर पढेगी। और बोर्ड मे जो अंक आए है इससे बेहत्तर अंक लायेगी। निधी ने कहा कि वह इस अंक से खुश नही है। उसने कहा कि उसकी ही नही उसके माता पिता की यही ईच्छा है कि वह डाक्टर बने।और उसी उद्देश्य से वह कोटा मे जाकर ईन्टर करने का निर्णय ली है। और वही पर मेडिकल की तैयारी कर रही है।
वही इस रिजल्ट पर निधी ने पिता विजय कुमार और मां ने सयुक्त रुप से कहा कि मेरी बेटी के इस नंबंर से हमलोग काफी खुश है। हमलोगो की यही ईच्छा है कि मेरी बेटी अब इन्टर अच्छे अंको से पास कर ले और मेडिकल की परीक्षा पास करके डाक्टर बन जाए। और लोगो की सेवा करले।
