गम्हरिया
—–
प्रखंड के गोपीनाथपुर जंगल में आग लगने से लाखों पौधे जलकर राख हो गया। इस घटना में गोपीनाथपुर गाँव की ओर आग की लपटें तेजी से बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया। तीन दमकालों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मिलते ही मुखिया पीयो हांसदा, राम हांसदा, मधु सरदार, कृष्णा बास्के समेत अन्य ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। पछिया हवा के कारण आग की बढ़ती लपटें देखकर तत्काल अग्निशामक विभाग को जानकारी दी गई। आदित्यपुर, सरायकेला समेत आधुनिक कंपनी के तीन दमकलों एवं जीकेसी के टैंकर से आग पर काबू पाया जा सका।