चाईबासा।
छत्तीस गढ़ में नक्सलियों से लोहा लेकर शहीद हुए सी आर पी ऍफ़ की कोबरा बटालियन का जवान लक्ष्मण पूर्ति की पार्थिव शारीर आज जैसे ही बीएसएफ की हेलीकॉपर से चाईबासा हवाई अड्डा पहुंची , हवाई अड्डे में ही सी आर पी ऍफ़ एवं जिला प्रसासन की तमाम आला अधिकारी पहुंचे और उसके बाद यह काफिला शहीद जवान को के पैत्रिक गांव जा पुहुंचा , गांव के पास एक मैदान में हजारो लोग जुटे और अपने गांव के लाल को नाम आँखों से विदाई दी , इसके बाद सी आर पी ऍफ़ के आला आधिकारियों ने जवान को श्रधांजली दी और पुरे राजकीय सम्मान के शहीद को अंतिम बिदाई दी गई , खाशकर उस वक्त मौजूद लोग काफी भावुक हो गए, जब बूढी माँ अपने बेटे से लिपटकर रोने लगी और शहीद जवान के तीन मासूम बच्चे भी अपने पिता को ताक रहे थे , सी आर पी के कोल्हान प्रक्षेत्र के डी आई जी अशोक सान्याल ने कहा की शहीद ने अपनी सूझ भुज से कई अन्य साथियों की जान बचाई,

