रौशनी देखने जुबली पार्क में उमड़ी भीड
बेल्डीह लेक में चार दिनों तक होगा लेजर शो ़
जमशेदपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 177वीं जयंती के शुभ अवसर पर जुबली पार्क समेत शहर को नयी नवेली दुल्हन की तरह विद्युत सज्जा से सजाया गया है। विद्युत सजावट 5 मार्च तक रहेगी। 4 दिनों तक रहने वाली विद्युत सज्जा का उद्घाटन सोमवार की संध्या 6.30 बजे टाटा संस के डायरेक्टर इरशात हुसैन ने बटन दबाकर किया। बटन दबाते ही पुरा जुबली पार्क एवं आसपास का क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा।
इस अवसर पर इरशांत हुसैन ने कहा कि टाटा स्टील से शुरु से ही मैक इन इण्डिया के तर्ज पर काम कर रही है। इसका जीता जागाता उदाहरण जमशेदपुर है। उन्होने कहा कि अभी फिलहाल टाटा स्टील का ध्यान ओडिसा के कंलिगानगर मे है वहां पर जल्द से जल्द उत्पादन शुरु हो।

इसके अलावा बेल्डीह लेक में 5 मार्च तक रोजाना संध्या 7 से रात्रि 9 बजे तक चार बार लेजर शो होगा। दुल्हन की तरह सजी जुबली पार्क में लाइटिंग का आनंद आम जनता ने बुघवार को भी उद्घाटन के बाद उठाया। पहले ही दिन हजारों की संख्या में लोगों ने विद्युत सज्जा का आनंद लिया। उद्घाटन के शुभ अवसर पर टाटा स्टील के अधिकारी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अधिकारी, जुस्को यूनियन के अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे।
मालूम हो कि जुबली पार्क के अलावा लौहनगरी में जगह-जगह विद्युत सज्जा की गयी है। इसे देखने के लिए शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी लोग आते हैं। लगभग 225 एकड़ में फैले जुबली पार्क को लाइटिंग के विभिन्न प्रकार से पश्चिम बंगाल के चंदननगर के कारीगरों ने कलाकृतियां बनायी है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगी।