सरायकेला।
जिला के आदित्यपुर आर आई टी थाना क्षेत्र के इच्छापुर गांव में मंगलवार को रात को 10 बजे के लगभग अज्ञात अपराधियो ने 46 वर्षीय गौरी शंकर लोहार को गोली मारी दी । स्थानिय लोगो के प्रयास से गौरीशंकर की टीएम एच में ले जाया गया । जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित किया। वही पुलिस इस मामले की छानबीन मे जुटी है।
घटना के सदर्भ मे बताया जाता है कि ईच्छापुर के रहनेवाले निशक्त गौरी शंकर लोहार अपने किसी परिजन के यहा पार्टी मे शामील होने के लिए बनतानगर जा रहे थे। कि ईच्छापुर मे कुछ अज्ञात लोगो ने उन्हे रोका और गोली मार कर फऱार हो गये। गोली लगने से गौरी शंकर वहा पर ही गिर पड़े । स्थानिय लोगो ने जब गोरी शंकर को गिरे देखा तो लोगो की मदद से उसे ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया । जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस सबंध मे सरायकेला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि आर आई टी थाना क्षेत्र के ईच्छापुर मे गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। इस मामले मे मोती लाल लोहार का नाम सामने आया है। पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी।
