JAMSHEDPUR।
युवा भारत द्वारा आयोजित ऑनलाइन पतंजलि बाल संस्कार शिविर के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा 40 कुंडीय यज्ञ – हवन तथा पौधारोपण किया गया। ऑनलाइन माध्यम से यज्ञ – हवन संपादित कराते हुए योगाचार्य नरेंद्र कुमार ने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषित हो रही है, चारों तरफ जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और घटते हुए जंगल आदि समस्याएं हैं। दैनिक यज्ञ हवन का आयोजन इन समस्याओं का स्थाई एवं सरल समाधान है जो वैज्ञानिकों द्वारा सत्यापित है। इस अवसर पर 40 से अधिक परिवारों ने एक साथ एक ही समय पर ऑनलाइन माध्यम से यज्ञ किया।
दूसरे सत्र में युवा योग प्रशिक्षक निरंजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। आचार्य बालकृष्ण औषधीय ज्ञान श्रृंखला के अंतर्गत अमरूद एवं अनार के विशेषताओं पर चर्चा की गई। सत्र का समापन “फिर नई शुरुआत कर लेंगे” गीत के साथ हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, उमापति लाल दास, महिला पतंजलि योग समिति की योग शिक्षिका आरती सिन्हा, प्रीति गुप्ता, संगीता शर्मा एवम् कमला वस्ताकोटी ऑनलाइन उपस्थित थे ।
Comments are closed.