JAMSHEDPUR-कुणाल षंडगी ने कलकत्ता के प्रसिध्द आर एन टैगोर अस्पताल से 1,50,000/- माफ़ करवाकर दिलवाया जमशेदपुर के गरीब परिवार को उनकी बच्ची का पार्थिव शरीर
JAMSHEDPUR।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल सारंगी जी के प्रयास से एक असहाय का हुआ बिल माफ़। बर्मामाइंस निवासी संतोष शाह की नौ वर्षीय बच्ची मधु कुमारी का इलाज कलकत्ता के रविंद्रनाथ टैगोर अस्पताल में चल रहा था। अत्यंत गरीब परिवार से होने के कारण किसी तरह से यहाँ वहाँ से पैसे उधार लेकर परिवार बच्ची का इलाज करवा रहा था। परंतु लीवर से ग्रसित इस बच्ची का कल देहांत हो गया परिवार पर आसमान टूट पड़ा. अस्पताल में लगभग 2,30,000 रुपये का बिल बन गया था। परिवार वाले सारा कोशिश करके 80,000 रूपये ही जमा कर पाए थे। अस्पताल ने बिना बकाया बिल जमा के बच्चे की डेड बॉडी देने से इंकार कर दिया। परिवार के सदस्यों ने इतनी बड़ी राशि जमा कर पाने में अपनी असमर्थता जतायी। परिवार के सदस्यों द्वारा कई जगहों पर व राजनीतिक नेताओं से बातचीत का प्रयास किया गया कि अस्पताल प्रबंधन से बात हो कर बिल माफ़ कराया जा सके। परंतु सभी जगहों से निराशा ही हाथ लगी ।
जिला भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा और युवा समाजसेवी निखिल सारडा के माध्यम से परिवार वालों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी से संपर्क किया। कुणाल ने रविन्द्र नाथ टैगोर अस्पताल के प्रबंधन से बात कर 1,50,000/- का बिल माफ़ करवाकर परिवार को बच्ची का पार्थिव शरीर दिलवाया। बच्ची के चाचा व परिवार वालों ने कुणाल षडंगी का आभार जताया।
Comments are closed.