सरायकेलाःआज साईं मानवसेवा ट्रस्ट द्वारा सरायकेला के पुरातन साईं मंदिर में अलमारी और कुर्सियां भेंट स्वरूप दी गई हैं.बताते चलें कि गत 23 मार्च को साईं ज्योत महोत्सव में ट्रस्ट द्वारा बाबा की आरती के दौरान ₹5800 एकत्रित हुए थे जिसे साईं एकता परिवार को भजन हेतु दान स्वरूप दिए जाने थे लेकिन साईं एकता परिवार द्वारा यह राशि सीनी साईं मंदिर को अलमारी देने हेतु लौटा दी गईं.इसके बाद ट्रस्ट द्वारा आज एक अलमारी और महिला इकाई की महासचिव मीना प्रसाद द्वारा 10 कुर्सियाँ मंदिर कमेटी को भेंट दी गईं.आज संध्या आरती के पश्चात सीनी साईं मंदिर में साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक रिटायर्ड डीएसपी बीएन सिन्हा,संरक्षक प्रीतम सिंह भाटिया,अरुणा भाटिया और सचिव विनोद राय ने सीनी मंदिर पहुंचकर उक्त सामग्री बाबा के चरणों में अर्पित की.
आरती के पश्चात भक्तों के बीच शिर्डी के दरबार से प्राप्त बाबा का प्रसाद और धूनी भक्तों के बीच वितरित की गयी.इस अवसर पर सिनी साईं मंदिर के कमेटी सदस्य के रूप में मुख्य रूप से एम पपया,एम.रवि,शंभू महतो,पीके पंडा,पीयूष दा,मुकुंद महतो,एम.कंचना,पिंकी महतो,सीता हेंब्रम,एम.कृष्णा,पिंकी मल्लिक,उषा रानी सरदार,बबली दास सहित अन्य साईभक्त उपस्थित थे.धूप आरती के दौरान भक्तों को सोशल डिस्टेंस के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए आरती की गई.इसके साथ ही बाबा से प्रार्थना की गई पूरे देश से करो ना को जल्द ही समाप्त किया जाए और शिर्डी साईं बाबा का दरबार जल्द खुले.
Comments are closed.