रोते बिलखते रहे लोग, प्राशासन चलाती रही बुल्डोजर
जमशेदपुर।
गोलमुरी थानान्तर्गत टिनप्लेट गोलचक्कर के निकट सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से अवैध रूप से बर्षों से कब्जा कर बनाए गए दुकानों एवं झोपड़ियों को हटाया गया. हालांकि इस दौरान जिला प्रशासन की ओऱ से भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई थी. इस अभियान का नेतृत्व धालभूम अनुमंडल के एसडीओ सूरझ कुमार कर रहे थे. जबकि डीएसपी अनिमेष नैथानी एवं सीसीआर डीएसपी किसी भी अनहोनी से बचने के लिए लगातार भीड़ को दूर खदेड़ने में लगे हुए थे. हालांकि इस दौरान लोग अपने आशियाने को उजड़ता देख आंसुओं को रोक नहीं सके. बच्चों को बिलखता देख एकबारगी तो अतिक्रमण हटा रहे कुछ अधिकारियों के भी आंखों में आसू भर गए लेकिन जिले सरकार के आदेशों का हवाला देकर उक्त कार्रवाई करते रहे. जिला प्रशासन के इस कार्य के लिए जुस्को की ओर से भी पूरा सहयोग किया गया. गौरतलब है कि जुस्को द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जिला प्रशासन से उक्त स्थान को खाली कराने का आवेदन दिया गया था जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई. हालांकि उक्त स्थान पर कई वर्षों से बांस से बने सामानों की बिक्री करने का कार्य किया जाता था.
