जनसेवा कार्य के लिए मायुमं स्टील सिटी शाखा को मिले कई पुरस्कार
जमशेदपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा ऑनलाइन जूम के माध्यम से उद्घोष कार्यक्रम में सत्र 2019-2020 में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर के सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष विष्णु गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच कि 750 से भी ज्यादा शाखाओं में से स्टील सिटी शाखा को सत्र 2019-2020 के लिए अग्रिम शुल्क प्रेषण पुरस्कार (2020-2021), विशिष्ट शाखा पुरस्कार एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ शाखा सचिव का पुरस्कार मोहित मुनका को मिला जिससे स्टील सिटी शाखा को गौरवान्वित महसूस किया। शाखा सचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शाखा द्वारा मोहित मुनका को उनके इस उपलब्धि के लिए पुष्प गुच्छ देकर सममानित किया गया। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के जनसेवा कार्य (रक्तदान, अमृत धारा (शीतल पेय जल केंद्र), गौसेवा, पौधरोपण, सामाजिक कार्य, व्यक्तित्व विकास) आदि प्रमुख हैं।
Comments are closed.