सरायकेला।
एकता विकास मंच की बैठक सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्रा के आवास पर हुई। जिसमें केंद्र जिले और वार्ड की महिला पुरुष पदाधिकारी सभी उपस्थित हुए । संगठन की मजबूती और विस्तार पर सभी लोगों ने अपना बारी-बारी से विचार दिया और जिले अवस्तर से लेकर वार्ड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाते हुए हर वार्ड में कमेटी विस्तार करने का निर्णय लिया गया। जिसमें सदस्यता पदाधिकारी को सभी वार्डों में संगठन विस्तार करने और संगठन पदाधिकारी को सभी वार्ड में संगठन मजबूत करने और सदस्यता अभियान चलाने हेतु कमेटी बनाने कर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। सभी वार्ड की वार्ड पदाधिकारियों को समस्याओं को सूची बनाकर सूचीबद्ध तरीके से कार्य करने का पदाधिकारियों से मिलकर निर्देश दिया गया है।
अगले बैठक में जिले के पदाधिकारियों की फेरबदल करने का भी निर्णय लिया गया है ।
बैठक की अध्यक्षता श्री भगवान चौधरी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन देव कुमारी देवी द्वारा किया गया बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्र सुदर्शन कमल सिंह पी के सिंह सुजीत कुमार अर्जुन सिंह विनोद तिवारी विजय शंकर सिंह टी एन मिश्रा पंकज गुप्ता मुन्ना प्रसाद चंद्रवंशी शुभ नारायण साह हरप्रीत कौर मीरा देवी मधु प्रसाद देव कुमारी देवी रंजू देवी रोमी देवी अंजुला देवी आदि उपस्थित रहे
Comments are closed.