JAMSHEDPUR -रामभक्तों पर दर्ज़ केस को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया अविवेकपूर्ण, मुकदमा वापस लेने की माँग
JAMSHEDPUR
अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के निमित्त जमशेदपुर में निधि समर्पण अभियान के तहत कदमा में निकाली गई बाईक रैली में शामिल 13 रामभक्तों के विरुद्ध कदमा थाना में दर्ज़ केस और प्रशासनिक कार्रवाई को अविवेकपूर्ण बताते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। भाजपा नेता ने कहा कि दशकों तक श्रीराम मंदिर के मुद्दे को बाधित करने वाली कांग्रेस पार्टी एवं महागठबंधन सरकार के इशारों पर तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित होकर निधि समर्पण अभियान में जुटे रामभक्तों को प्रताड़ित करने का षड्यंत्र रची जा रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इशारों में कहा कि झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के एक बड़े नेता को “जय श्रीराम” के नारे से परेशानी होती है, वहीं उनके ही इशारों पर निधि समर्पण अभियान में जुटे भक्तों के विरुद्ध कदमा थाने में केस दर्ज़ करवाई गई है। दिनेश कुमार ने इस कार्रवाई को हिंदू आस्था पर कुठाराघात करार देते हुए प्रशासन को अविलंब केस वापस लेने की माँग की है। दिनेश कुमार ने प्रशासनिक कार्रवाई पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन श्रीराम भक्तों को बेवजह प्रताड़ित करने से परहेज़ करे। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण में दर्ज़ केस के विरुद्ध वे जिला उपायुक्त एवं एसएसपी से मिलकर अविलंब हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे।
Comments are closed.