जमशेदपुर। आर डी टाटा हाई स्कूल सी यूनिट के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं (1996 बैच) ने रविवार को पहाड़भंगा की खूबसूरत वादियों में सपरिवार वनभोज का आनंद लिया। राज्य व राज्य से बाहर रहने वाले विद्यार्थी 25 साल बाद एक दूसरे से मिले एवं खूब मस्ती की। सपरिवार संग मस्ती का ये सिलसिला पिछले 3 सालों से लगातार चला आ रहा है। इस दौरान कई छात्र विद्यालय जीवन के पुराने दिनों की यादें ताजा कर भावुक भी हो गये। वनभोज में करीब 60 छात्र-छात्राओं ने सपरिवार भाग लिया एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से दुबारा मिलने की प्रतिबद्धता जताई। राज्य के बाहर निवास करने वाले छात्रों ने बदले जमशेदपुर की सराहना भी की। इस मौके पर पप्पु कुमार सिंह, सुबोध शर्मा, प्रदीप, सुनील पांडे,अमरनाथ मंडल, मनोज सिंह, के रवि, तारा झा, तन्वी सिंह, ज्योति सिंह, भरत मिश्रा, शशि यादव, सत्यम प्रकाश, छोटे लाल, नीतू ओझा,अनीता, सोनी, दिनेश यादव, तिलक गुप्ता, रितेश मिश्रा, सीनू राव, पूजा मिश्रा, अन्नु सिंह, सविता शर्मा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.