जमशेदपुर।
झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरे होने के फलस्वरूप रवीन्द्र भवन परिसर(टैगोर एकेडमी) साकची में जिला प्रसासन द्वारा एक दिवसीय विकास मेला का आयोजन किया गया था।इस मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी स्टोल लगाया गया था जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा टिकाकरण सम्बन्धी फ्लैक्स बैनर, पोस्टर तथा मौखिक भी जानकारी दी जा रही थी।स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर तथा करोना जाँच केंद्र भी लगाया गया था।कार्यक्रम में वहाँ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा परितोष का वितरण किया गया। मलेरिया विभाग की ओर से सबर परिवारों को मेडिकेटेड मच्छर-दानी तथा फायलेरिया के मरीजों को एम0एम0डी0पी0 किट का वितरण भी किया गया।मंच से जनप्रतिनिधियों के द्वारा कुष्ठ रोगियों को कम्बल, एम0सी0आर0 चप्पल,सेल्फ केयर किट, मास्क,सेनिटाइजर, ग्लोब्स भी प्रदान किया गया।जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के तरफ से मंच पर जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से उक्त चीजों को ग्रहण कर तथा वहाँ पर सभी से प्राप्त मान-सम्मान से वे भाव-विभोर हो गए तथा इस कार्य के लिए विभाग को धन्यवाद दिए। उक्त विकास मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सिविल सर्जन डॉ0 आर0एन0झा,ए0सी0एम0ओ0 डॉ0साहिर पाल, जिला यक्ष्मा सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार लाल, जिला आर0सी0एच0 पदाधिकारी डॉ0 बी0एन0ऊषा,जिला वी0बी0डी पदाधिकारी डॉ0 मीना कलुण्डिया,विनय कुमार, दिलीप कुमार, सुबोध चौधरी, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0राजीव लोचन महतो,श्रवण कुमार, गितांजलि कुमारी, अन्नु कुमारी, कुन्दन कुमार,आदि शामिल थे।
Comments are closed.