जमशेदपुर। मानगो की मेधावी छात्रा व NEET परीक्षा में जमशेदपुर में सर्वश्रेष्ठ रैंक लाने वाली छात्रा अन्वेषा बनर्जी को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षंडगी और भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता और आला (stethoscope) भेंटकर सम्मानित किया।
अन्वेषा ने 720 में 660 नंबर लाकर देश में 2197वाँ रैंक हासिल किया है । उनके पिता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत हैं।
अन्वेषा ने मेडिकल में कोचिंग कोटा से की थी। कुणाल ने अन्वेषा को पूरे ज़िले का नाम रौशन करने का लिए बधाई दी और बिलकुल साधारण पृष्ठभूमि से आकर इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए उनके माता पिता का भी आभार दिया। अन्वेषा ने अभी तक तय नहीं किया है कि वे कौन से विषय में विशेषज्ञ बनना चाहती है। अपने जीवन का पहला आला पाकर अन्वेषा बहुत खुश हुई।
कुणाल ने अन्वेषा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और विश्वास जताया कि वे ज़रूर निःस्वार्थ रूप से जनता की सेवा करेंगी। इस दौरान भाजपा के वरीय नेता विकास सिंह और चंचल भाटिया भी उपस्थित थे।
Comments are closed.