
खबर का असर सुनीता को अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए नही बेचनी होगी किडनी ,मुख्यमंत्री ने दिए एक लाख,अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन भी देगा 1लाख87हजार जमशेदपुर। जुगसलाई की सूनीता देवी को अपनी बेटी को इंजीनियरिंग पढ़ाने के लिए अब किडनी नही बेचना पड़ेगा
मुख्यमंत्री रघूवर दास को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तूरंत उपायूक्त जमशेदपुर से पूरे मामले की जानकारी ली और उसके बाद उन्होंने ने उपायूक्त को तुरंत एक लाख रूपया देने का आदेश दिया।और उपायूक्त अमीत कुमार इस मामले को संज्ञान मे लेते हूए सुनीता कुमारी को कार्यालय बुलाकार एक लाख का चेक सौपा।वहीं इस मामले मे अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन ने भी काफी गंभीरता से लिया है उसने भी बाकी बचे पैसे एक लाख पच्चासी हजार सुनीता देवी को देने का फैसला लिया है
वही एक लाख का हाथ मे चेक आते ही सूनीता देवी के आपको मे खुशी के ऑसू आ गए।उसने इसके लिए उसने मुख्यमंत्री के साथ उपायूक्त को धन्यवाद दिया है। सूनीता देवी ने कहा कि अब उसका सपना पूरा होगा उसकी बेटी इंजीनियर बन सकेगी। कारण ही
गौरतलब है कि शुक्रवार को जुगसलाई की रहने वाली सुनीता देवी उपायूक्त कार्यालय मे आकर अपनी कीडनी को बेचने के लिए उपायूक्त को आवेदन दी थी।आवेदन मे इसके पीछे का कारण अपनी बेटी को इंजीनियरिंग पढाई के लिए फीस जमा कर सके।