जमशेदपुर -आब्जर्वर ने चुनाव को लेकर की बैठक जमशेदपुर ।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित निषपक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने
जमशेदपुर ।लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित निषपक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा जनरल आब्र्जबर निमुन त्यांग और पंलिय आब्र्जबर बी0जी0 शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में जिला निवर्राचन पदाधिकारी सहित सभी एईआरओ एवं पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिती में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने समान्य आब्र्जबर एवं पुलिस आब्र्जबर को जानकारी लोकसभा चुनाव के म६ेनजर जिला प्रशासन द्वारा किए गए सभी तैयारी की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिला में 1887 गैर जमानती वारंट में मात्र 285 का ही तामिला होना बाकि है।वहीं उन्होंने बताया कि लगभग 1810 वैसे लोगो की पहचान कर उनके खिलाफ 107 का मामला दर्ज किया गया, जो चुनाव को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप् से प्रभावित कर सकते है।वहीं इसे अतिरिक्त भी सीसीए के अन्तर्गत कई अपराधी प्रवृति वाले लोग के खिलाफ कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर आर्म फोर्स की तैनाती की जाएगी।सभी मतदान केन्द्रों की टेक्निकल सर्विलांस टीम के माध्यम सेउनिगरानी की जाएगी।उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कम्यूनिकेशन के दृष्टिकोण से मात्र 10 मतदान केन्द्र ही शैडो एरिया में आ रहे है। वैसे मतदान केन्द्रों पर वायरलेस सेट अथवा रर्न की व्यवस्था की जाएगी।जिससे उन मतदान केन्द्रों की सूचना मिनट टू मिनट प्राप्त किया जा सके।उन्होंने बताया कि अब तक लाखो रूप्ए नकद सीजर किया गया है।वही लगभग 4 लाख रूप्ए कीमत की अवैध शराब की जब्ती की गई है।उन्होंने बताया कि जिले में अतिसंवेदलशील एवं सवेदनशील मतदान केन्द्रो का चिन्हित कर लिया गया है।उसके अनुसार अद्र्वसैनिक बल की तैनाती की जाएगी।उन्होंने बताया कि सभी कल्स्टर पर बुनियादी सुविधा अद्र्वसैनिक बल की तैनाती को देखते उपलब्ध करा दिया गया है।उन्होंने बताया कि जिले में 25 महिला मतदान केन्द्र बनाया जाएगा।जहां मतदान कर्मी सहित महिला पुलिय बल की तैनाती की जाएगी।वहीं 129 माॅडल मतदान केन्द्र बनाए गए है।उपायुक्त ने बताया कि सी विजिल के महम जो भी शिकायते आ रही है।उनका निष्पादन ससमय किया जा रहा है ।इसके लिए एफएसटी की टीम गठित की गई है। आज के बैठक में मुख्य रूप से वरीय आरक्षी अधीक्षक,आरक्षी अधीक्षक नगर,डीडीसी,एडीसी,एडीएम लाॅ एण्ड आर्डर,अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम और घाटशिला,निदेश डीआरडीए,निदेशकएनईपी,एसओआर,सभी आरक्षी उपाधीक्षक हित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.