चेशायर होम में 14 को मनायेंगें विशेष बच्चों के साथ खुशी
जमशेदपुर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिने तारिका माधुरी दीक्षित का जन्मदिन 15 मई रविवार को पर्यावरण बचाओ संदेश के साथ साकची हंडी लाईन स्थित मनोहर चाट दुकान में धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। माधुरी के जन्मदिन से नये साल मनाने वाले पप्पू सरदार द्धारा सिने तारिका माधुरी दीक्षित के साथ उनके माता-पिता की तस्वीर वाला आकर्षक कलेंडर भी आम लोगों के बीच वितरण करने के लिए बनाया गया हैं। इस कलेंडर के माध्यम से भी पर्यावरण बचाओ अभियान का संदेश दिया गया हैं। शनिवार की रात में ही नये साल का कलेंडर भी लाॅंच होगा। रविवार की सुबह साकची शीतला मंदिर, जुस्को कार्यालय और साकची थाना परिसर में पेड़ लगाने के बाद दिन भर दुकान में आने वाले लोगों के बीच कई प्रकार के पौधों का वितरण कर माधुरी के जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ पर्यावरण बचाओ का संदेश देंगें।
इस संबंध में पप्पू सरदार ने मीडिया को बताया कि माधुरी की लंबी उम्र के लिए 14 मई शनिवार की रात 11 बजे पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्धारा दुकान में पूजा की जायेगी। रात में 12 बजे पर्यावरण से संबंधित विशेष केक काटा जायेगा। रविवार को दिन भर दुकान में कोल्ड ड्रीक्स, वाडीलाल आईसक्रिम, केक, चाॅकलेट, बिस्कुट, काॅपी-पेंसिल, शर्बत, हाथ पंखा समेत संध्या में चाट का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।
पप्पू ने आगे बताया कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए करनडीह स्थित चेशायर होम में रहने वाले विशेष लोगों के साथ शनिवार 14 मई की संध्या माधुरी की जन्मदिन की खुशियां मनायेंगे। बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों को भी इस खुशी में शामिल करने के लिए बस के माध्यम से चेशायर होम ले जाया जायेगा। पप्पू ने आगे बताया कि 15 मई रविवार की सुबह सुंदरनगर स्थित चेशायर होम और बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जायेगी।
मालूम हो कि पिछले 20 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर के पप्पू सरदार की माधुरी की भक्ति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेप्सी कंपनी, साकची निवासी डा. एस के तिवारी व संदीप अग्रवाल, खडंगाझार निवासी बिशू अग्रवाल, केसी इंटरप्राइजेज, न्यू मेडिसीन हाउस, समेत कई शुभचिंतकों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। माधुरी के जन्मदिन पर लगभग पांच हजार लोग पप्पू की चाट दुकान पर आकर उसकी इस खुशी में शामिल होकर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन की गवाह बनते हैं। पप्पू सरदार ने रविवार को सभी शहरवासियों से आने का अनुरोध किया है।

