जमशेदपुर।
गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप व्हील्स कंपनी के समक्ष प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों पर प्रबंधन के अधिकारियों , सुरक्षाकर्मियों तथा बाउंसरों की क्रूर कार्यवाई और मारपीट की घटना के विरोध स्वरुप सोमवार को अपराह्न बारह बजे से भाजपा नेता दिनेश कुमार व भोजपुरी नवचेतना मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मज़दूर हितों के आलोक में कंपनी गेट के समक्ष ज़ोरदार एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया । बीते शनिवार को प्रशासन के वरीय अधिकारियों को सौंपे गये ज्ञापन में 48 घंटे का अल्टीमेटम समाप्त होने के पश्चात अपने पूर्व तय आंदोलन के तहत आज शांतिपूर्वक सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ । स्टील स्ट्रिप व्हील्स कंपनी प्रबंधन के समक्ष मज़दूरों के हक़ में आवाज़ बुलंद करते हुए भोजपुरी नवचेतना मंच के अप्पू तिवारी ने कहा की कंपनी के गलत नीतियों और पुलिस प्रशासन के एकपक्षीय कार्यवाई के विरोध स्वरुप पीड़ित श्रमिक संगठित हुए हैं जिन्हें भाजपा नेता दिनेश कुमार व मंच का पूर्ण समर्थन प्राप्त है । गांधीगिरी द्वारा मज़दूरों के पक्ष में सत्याग्रह अभियान प्रारंभ किया गया है जो न्याय मिलने तक चरणबद्ध अभियान में ज़ारी रहेगा । सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा की कंपनी मैनेजमेंट और प्रशासन के गलत कार्यवाई के कारण मज़दूरों में भय और भूख की पीड़ा स्पष्ट दिखाई पड़ रही है । इस दिशा में लगातार सौंपे गये माँग-पत्रों व शिकायतों के बावजूद वरीय अधिकारी संवेदन शून्य हैं । गलत आरोप लगाकर बैठाए गये श्रमिकों को पेट पालना मुश्किल हो गया है । भाजपा नेता ने स्पष्ट किया की किसी भी कीमत पर शोषण बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होंने कहा की आज केवल संकेत दिया गया है , फ़िर भी प्रबंधन नहीं चेती तो माँग पूरी होने तक गेट जाम हीं विकल्प होगा । दोपहर बारह बजे से प्रारंभ मज़दूर सत्याग्रह में अपराह्न दो बजे स्थानीय थाना प्रभारी दयानंद कुमार के हस्तक्षेप के पश्चात कंपनी प्रबंधन के एच.आर. हेड ने माँगों पर विचार करने का आश्वासन दिया । इस दौरान भोजपुरी नवचेतना मंच के अप्पू तिवारी और भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कंपनी के प्रबंधन निदेशक के नाम प्रेषित दस सूत्रीय माँग-पत्र सौंपते हुए पुनः 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए मज़दूर हितों का ख्याल रखने की हिदायत दी । मौके पर माँग पत्र की एक-एक प्रतियाँ कंपनी के एचआर हेड व गोविंदपुर थानेदार को सौंपी गयी । इससे पूर्व धरना के दौरान कंपनी और प्रशासन के गलत कार्यवाई के विरोध स्वरुप आंदोलन पर बैठे लोगों का जमकर गुस्सा फ़ूटा किंतु सत्याग्रह आंदोलन के मर्यादा के अनुरूप केवल नारेबाज़ी तक हीं सीमित रही । आज के आंदोलन में मुख्य रूप से भोजपुरी नवचेतना मंच के अप्पू तिवारी , उमाशंकर सिंह , अंकित आनंद , कुमारेश उपाध्याय ,दीपक कुमार सिंह के अलावे गिरफ़्तार मजदूर नेता राजीव पाण्डेय की माँ के संग मौके पर पहुँची दर्जनों की संख्या में महिलाओं व कंपनी से निकाले गये मज़दूरों ने अपनी उपस्थिति से अभियान में सहयोग किया
