JMMSHEDUR -जोमैटो बॉय को टाइगर मोबाइल द्वारा पिटाई मामले में भाजपा ने दोषी जवान पर कार्रवाई की मांग की।
जमशेदपुर। जोमैटो बॉय उलीडीह महुआ गांछ बस्ती के निवासी देवेंद्र साव के मोबाइल टाइगर के दो जवानों द्वारा शुक्रवार मध्यरात्रि में पिटाई किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में भाजपा जमशेदपुर महानगर ने जोमैटो बॉय पर की गयी पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की है। शनिवार को जिलाध्यक्ष गूँजन यादव ने देवेंद्र साव के घर जाकर उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने उनके माता-पिता से भी जानाकरी प्राप्त की। घायल देवेंद्र साव ने टाइगर मोबाइल द्वारा बेरहमी से पीटे जाने से उभरे घावों को रोते हुए दिखाया और बताया कि जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता हूँ। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अंतिम डिलीवरी देकर अपने घर वापस जा रहा था, रास्ते में टाइगर मोबाइल के दो जवान ने ओवरटेक कर रोका। वे दोनों जवान बिल्कुल नशे में चूर थे। उन्होंने बिना कुछ जाने मुझे भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए अपराधी की तरह बुरी तरह से पीटा। रोते हुए बार-बार पूछता रहा कि आखिर हमारी गलती क्या है पर वो सुनने की बजाय केवल लाठियां बरसाते रहे। जिलाध्यक्ष गूँजन यादव ने इस पुलिसिया कार्यवाई की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र निर्दोष युवा को न्याय देने और उन दोनों टाइगर मोबाइल के जवानों पर कड़ी कार्यवाई करने की माँग की है।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान व उलीडीह युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल कुमार मौजूद थे।
Comments are closed.