जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला के विधायक सह जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा है। यही नहीं इस दौरान बाबूलाल वाहन लेकर चलते बने। वहीं इस मामले में बाबूलाल के खिलाफ जादूगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल गुरुवार की सुबह पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के जादूगोड़ा में अस्पताल चौक पर वाहन चेकिंग चल रही थी। वहां पर मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ मौजूद थे और गुजरनेवाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे। यह तलाशी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही थी। इसी दौरान चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन वहां से गुजरे। पुलिसकर्मियों ने इशारा किया तो वे रुके जरूर, लेकिन वाहन तलाशी के नाम पर बिफर पड़े।
उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी और कहा कि किसी भी सूरत में वाहन की तलाशी नहीं लेने देंगे। उन्होंने वहां मौजूद मजिरस्ट्रेट को भी हड़काया और वाहन लेकर चलते बने। मजिस्ट्रेट ने इस घटना की सूचना लिखित तौर पर जादूगोड़ा थाने में दी है।
Comments are closed.