जिंदल स्टील को लेकर 8 मार्च को आसनबनी मे होने वाले जनसुनवाइ के समर्थन मे बिरधा और बिरग्राम के ग्रामीणो ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौपा और जिंदल को समर्थन की बात कही मौके पर बड़ी संख्या मे ग्रामीण पहुंचे हुए थे जिनहोने जिंदल के समर्थन मे बेनर पोस्टर पकड़े हुए थे , ग्रामीणो मे मुख्य रूप से मदन मोहन दास , चैत्र दास , रथीन दास , चरित्र दास , सस्ती पोदो दास , उत्तम दास , भूबनेश्वर दास , मनोरंजन दास , दिवाकर दास , पंकज दास , तरुण दास , भूदेव दास
Comments are closed.