जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में मंगलवार 22 दिसम्बर को सुबह 10.30 से संघ्या 4 बजे तक होगा। इसी दिन मतदान के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। इसमें संस्था से जुड़े जिला के सभी आजीवन सदस्य, संरक्षक सदस्य और विशिष्ट संरक्षक सदस्य प्रत्याशी बनने एवं मतदान करने का अधिकार रखते हैं। मुख्य चुनाव पदाधिकारी मुरलीधर केडिया एवं सहायक चुनाव पदाधिकारी संतोष अग्रवाल हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव को सफल बनाने की सभी तैयारियां चुनाव पदाधिकारी की देखरेख में शुरू कर दी गयी हैं। यह जानकारी रविवार को मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष उमेश शाह एवं महामंत्री अशोक मोदी ने संयुक्त रूप से प्रेस-विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन पत्र वितरण 13 एवं 14 दिसम्बर एवं नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर मंगलवार हैं। नामांकन पत्र की जांच एवं प्रकाशन 16 दिसम्बर बुधवार को होा। नामांकन वापसी 17 दिसम्बर गुरूवार को संघ्या 4 से 7 बजे तक होगा। इसी दिन संघ्या 7.30 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। नामांकन शुल्क पांच सौ रूपये और सदस्य सह मतदाता सूचीशुल्क एक सौ रूपये हैं। नामांकन पत्र जमा एवं मतदान करते समय मारवाड़ी सम्मेलन का परिचय पत्र अथवा कोई सरकारी सचित्र पहचान पत्र अनिवार्य हैं। किसी भी विवाद की स्थिति में चुनाव संचालन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। नामांकन पत्र प्राप्ति एवं जमा करने के लिए संघ्या 4 से 7 बजे तक मुख्य चुनाव पदाधिकारी मुरलीधर केडिया से बिष्टुपुर एल रोड़ स्थित उनके कार्यालय में संपर्क किया जा सकता हैं
Comments are closed.