जमशेदपुर — बंगाल मे डॉक्टरों पर हुये हमले को लेकर देश भर मे आक्रोश है बंगाल से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन हुआ वही देश भर मे 500 से ज्यादा डॉक्टरो ने अपना इस्तीफा दे दिया है
इसका असर शहर मे भी देखा जा सकता है इसके विरोध मे 17 जून (सोमवार ) को शहर के सभी सरकारी प्राइवेट और नर्सिंग होम की सुविधाये बंद रहेंगी । ये सेवाये 24 घंटे के लिये बंद रहेंगी आईएमए ने सभी सेवायों को बंद रखने का आवह्न किया है ।
इमरजेंसी सेवाये उपलब्ध –आईएमए अध्यक्ष उमेश खां व सचिव मृत्युंजय सिंह ने जानकारी देते हुये कहा की आईएमए ने हड़ताल को सफल बनाने के लिये टीएमएच सहित सभी निजी अस्पतालो से सहयोग की अपील की है । लेकिन मरीजो को ध्यान मे रखते हुये इमरजेंसी सेवाये उपलब्ध रहेंगी ताकि मरीजो को हड़ताल के कारण कोई परेशानी न उठानी पड़े ।
एमजीएम अस्पताल से डीसी ऑफिस तक प्रदर्शन – डॉ उमेश खां ने कहा हमारा प्रदर्शन एमजीएम अस्पताल से लेकर डीसी ऑफिस तक होगा अगर इसके बावजूद अगर सरकार डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराती तो इमरजेंसी सेवा भी बंद कर दी जाएंगी । और जरूरत पड़ी तो बंगाल की तरह शहर मे भी सीनियर डॉक्टर समूहिक इस्तीफा देंगे ।
Comments are closed.