JHARKHAND: विधायक सरयू राय के निर्देश पर बारीडीह बस्ती स्थित मीरा पथ पर 220 केवीए का लगाया ट्रांसफाॅर्मर
जमशेदपुर
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय के निर्देश पर बारीडीह बस्ती स्थित मीरा पथ में 220 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया। इसका उद्घाटन आज जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा तथा जन सुविधा प्रतिनिधि हरे राम सिंह ने किया।
श्री हरे राम ने बताया कि उक्त स्थल पर ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध करवाने की मांग काफी दिनों से आम जनता कर रही थी। इसके लिए अनन्त ठाकुर, मृत्युंजय पांडेय सहित अन्य बस्तीवासियों ने विधायक सरयू राय से मिलकर लिखित आवेदन दिया। जिसपर विधायक श्री राय ने बिजली विभाग से उक्त स्थल पर तुरंत ट्रांसफाॅर्मर लगवाने का निर्देश दिया।
इस मौके बारीडीह मंड़ल के अध्यक्ष विजय नारायण सिंह, महामंत्री मार्टिन लूथर, उपाध्यक्ष गौतम धर, अभय सिंह, अशोक, असीम पाठक, मुकेश कुमार, राजेश झा, भूपेश सिंह, सुमित कुमार सरोज, भीम, मुकेश, दिनेश, रुपेश, अनमोल, सुनील, आशा देवी, टुनटुन, उपाध्याय जी समें बस्ती के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.